India Cements Shares: एक मंजूरी और शेयर बने रॉकेट, जोरदार खरीदारी से 11% चढ़े भाव

cement l6WsFS

India Cements Shares: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान है। इस शानदार रुझान पर शेयर करीब 11 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गए। यह तेजी इसलिए आई है क्योंकि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एक सौदे को मंजूरी दी है। इस मंजूरी पर शेयर 11 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच गए