India Cricket ने Gambhir-Rohit की जोड़ी में 2024 में बनाए 5 शर्मनाक Record – IND vs AUS Test

rohit gambhir bad record 1735715570225 16 9 tbLrG3

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी लोगों के निशाने पर है. दोनों दिग्गज एक साथ मिलकर टीम के लिए कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सके. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए 2024 के बाद के छह महीने काफी उतार चढ़ाव भरे रहे. वहीं रोहित शर्मा और गंभीर की जोड़ी ने भी फैंस को निराश किया. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कई शर्मनाक दिन देखें है. आइए एक नजर डालते हैं रोहित और गंभीर की जोड़ी बनने के बादटीम इंडिया का हाल क्या हुआ है ?