India News: ओडिशा से बंगाल तक ‘दाना’ का असर, PM-CM की चक्रवात पर नजर; कहां-कैसे हालात? जानें

yp07er ezhjntcv ezgif.com crop 1729778473984 16 9 eD0gPp
Fri Oct 25 2024 03:03:34 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

चक्रवात ‘दाना’ पर पीएम-सीएम रख रहे नजर

ओडिशा में चक्रवात से भारी बारिश के चलते 16 जिलों में अचानक बाढ़ आने की आईएमडी की भविष्यवाणी के बीच ओडिशा सरकार ने स्थिति से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और संभावित प्रभावों को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं।  सीएम मोहन चरण माझी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चक्रवात दाना से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।

Fri Oct 25 2024 03:02:17 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

चक्रवात के बीच बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर बीजू पटनायक इंटरनेशनल  एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ओडिशा में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से भद्रक और धामरा से भीषण तबाही की खबरें आ रही हैं। 

 

Fri Oct 25 2024 02:57:29 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

चक्रवात ‘दाना’ का लैंडफॉल जारी

ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल तक चक्रवात दाना का लैंडफॉल जारी है। तटीय इलाकों में तेज आंधी और बारिश जारी है। तूफान की वजह से ओडिशा के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। इसकी वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गईं। इतना ही नहीं पानी की जमाव भी हो गया।