Mon Oct 21 2024 02:29:12 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आतंकी हमले के बाद जम्मू में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार, 20 अक्टूबर की रात को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। ऐसे में आतंकी हमले के बाद अब जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गैर स्थानीय लोगों के रहने वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके साथ ही अधिकारियों से पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
Mon Oct 21 2024 02:24:46 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
‘कायरना हरकत का करारा जवाब मिलेगा’
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
Mon Oct 21 2024 02:24:18 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में हुए आंतकी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ है।
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, ‘गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एस.के.आई.एम.एस., श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।’
Mon Oct 21 2024 02:23:39 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
हरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के कुछ दिनों बाद कैबिनेट में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। वहीं सीएम सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं। मालूम हो कि किसी भी सरकार में ये विभाग सबसे अहम होते हैं।