India News Live: जम्मू में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे PM मोदी, दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे शाह

Fri Sep 06 2024 03:04:50 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसानों के साथ चर्चा करेंगे।

Fri Sep 06 2024 03:02:49 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

मुंबई के टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई के लोअर परेल वेस्ट में स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में आग लग गई। मौके पर 9 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं। आग बुझाने का काम जारी है।

 

Fri Sep 06 2024 03:00:57 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण चुनाव 1 अक्टूबर को है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। 

Fri Sep 06 2024 02:37:19 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

बहराइच में भेड़िए ने 10 साल के बच्चे पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। भेड़िए ने गुरुवार देर रात एक दस साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के गाल पर भेड़िए के नाखूनों के निशान है। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि बच्चे के चीखने पर परिजन दौड़ पड़े और भेड़िया भाग निकला। नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। वहीं मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने बहराइच के हरबक्श पुरवा गांव में चलाए गए भेड़ियों के तलाशी अभियान का जायजा लिया। रेनू सिंह ने बताया, “भेड़ियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। हमने अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा है। 2 भेड़ियों को पकड़ना अभी बाकी है। हमने उस क्षेत्र का मानचित्रण किया है, जिसमें भेड़ियों ने बच्चों पर हमला किया है और उन्हें तीन सेक्टरों में विभाजित किया है…थर्मल ड्रोन का उपयोग करके हम भेड़ियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं…”

Fri Sep 06 2024 02:37:59 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

अमित शाह जारी करेंगे भाजपा का चुनावी मेनिफेस्टो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (6 सितंबर) से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान शाह भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और घोषणापत्र जारी करेंगे।

 

Fri Sep 06 2024 02:21:37 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बड़े नाम शामिल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।