शेयर मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों से जितनी वोलैटिलिटी है उसे देखकर डर का इंडेक्स यानि India VIX में जबरदस्त उछाल आया है। नियर टर्म में मार्केट के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईक्स इंडेक्स आज इंट्रा-डे में छह महीने के हाई पर चला गया। इससे पहले हम आपको आगे की डिटेल बताएं आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं कि क्या आपको बाजार से डर लग रहा है?
India VIX : शेयर मार्केट से डर लगता है!
![India VIX : शेयर मार्केट से डर लगता है! 1 2101 PAYAL THUMB 378x213](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/2101-PAYAL-THUMB-378x213-PX2zx2.jpeg)