Indigo Big Plan: इंडिगो ने इस साल 2025 में विस्तार के लिए योजना तैयार की है। इसके लिए यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे उड़ान के लिए दुनिया के कई हवाई अड्डों से बातचीत कर रही है। अब विस्तार की इसी योजना के तहत विमान कंपनी अपने बेड़े में एयरबस शामिल कर रही है। इसके शामिल होने के बाद यह बिना दोबारा तेल भराए 8700 किमी तक जा सकेगी
IndiGo का बिग प्लान, बिना रुके दिल्ली से जाएगी सीधे लंदन, कब तक मिलेगी फ्लाइट?
![IndiGo का बिग प्लान, बिना रुके दिल्ली से जाएगी सीधे लंदन, कब तक मिलेगी फ्लाइट? 1 indigo 6T97nG](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/indigo-6T97nG.jpeg)