IndiGo Share Price: नुवामा ने इंडिगो के शेयर को डाउनग्रेड कर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। वहीं गोल्डमैन सैक्स और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए ‘बाय’ कॉल जारी की है। पिछले एक सप्ताह में इंडिगो का शेयर 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.57 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
IndiGo का शेयर धड़ाम, 13% तक लुढ़का; Q2 के घाटे ने कराई बिकवाली
![IndiGo का शेयर धड़ाम, 13% तक लुढ़का; Q2 के घाटे ने कराई बिकवाली 1 indigo1 uDzgEY](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/indigo1-uDzgEY.jpeg)