IndiGo के बंद पड़े एयरक्राफ्ट की घटेगी संख्या, अप्रैल 2025 तक शुरू हो सकते हैं 35 प्लेन

indigo

सितंबर तिमाही में Indigo की ईंधन लागत 12.8 प्रतिशत बढ़कर 6,605.2 करोड़ रुपये हो गई। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी मिड-70 AOG के पीक पर पहुंच गई थी। लेकिन अब स्थिति में सुधार है और AOG की संख्या घट रही है। एयरक्राफ्ट और इंजन रेंटल कॉस्ट सालाना आधार पर लगभग 4 गुना बढ़कर 763.6 करोड़ रुपये हो गई