भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से है और घरेलू बाजार में 63.6 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। साल 2025 के लिए संभावनाओं पर इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एल्बर्स ने कहा कि छोटे आकार के A321 XLR विमान अगले साल आएंगे