Indo Farm Equipment IPO: 31 दिसंबर को खुलेगा 260 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड से GMP तक तमाम डिटेल
December 30, 2024
Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में आज 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 295 रुपये के भाव पर होने की संभावना है