IndusInd Bank के शेयर में 18% की भारी गिरावट, Q2 में 39% घट गया मुनाफा, अब क्या करें निवेशक?

indusindbank 4LWP41

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 25 अक्टूबर को तगड़ी गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 18 फीसदी टूटकर 1,045.70 रुपये के भाव पर आ गया। यह पिछले 5 महीने में बैंक के शेयर में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह सितंबर तिमाही के नतीजे रहे, जिसने निवेशकों का काफी निराश किया है