Infosys पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। उन्होंने अच्छे Q3 के चलते FY25 का ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है। कंपनी के डील्स की स्थिति अच्छी रही। FY25-27 में सालाना 11% की EPS ग्रोथ संभव है
Infosys का शेयर नतीजों के बाद 5% से ज्यादा फिसला, लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक चढ़ेगा स्टॉक
![Infosys का शेयर नतीजों के बाद 5% से ज्यादा फिसला, लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश, जानें कहां तक चढ़ेगा स्टॉक 1 infosys 5BqKiX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/infosys-5BqKiX.jpeg)