Infosys सब्सिडी वाली जमीन लेती है लेकिन नौकरियां नहीं देती, कर्नाटक के विपक्षी नेता ने सदन में लगाया आरोप

infosys jhoCHW

Infosys कर्नाटक के विपक्ष के उपनेता अरविंद बेलाड ने आरोप लगाया कि कंपनी ने सरकार से सब्सिडी वाली जमीन तो खरीद ली, लेकिन पर्याप्त नौकरियां देने में नाकामयाब रही। विधानसभा सत्र के दौरान 24 दिसंबर को BJP नेता ने बेलाड ने कहा कि सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर ने बेंगलुरु, मैसूरु और मेंगलुरु में जमीन ली। लेकिन इसके बदले में नौकरियां नहीं मिलीं

प्रातिक्रिया दे