
Infosys Share Price: HSBC ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का 4Q में रेवेन्यू अनुमान से काफी कम देखने को मिला। हालांकि मौजूदा माहौल के बीच कंपनी का FY26 ग्रोथ गाइडेंस अच्छा रहा है। छोटी अवधि में मार्जिन को लेकर खास दिक्कत नहीं दिख रही है