अफ़्रीका के अनेक क्षेत्रों में एमपॉक्स के फैलाव ने प्रवासियों में संक्रमण का जोखिम बढ़ा दिया है, जिस कारण उनमें संक्रमण मामलों के उछाल को रोकने के लिए, बहुत अहम स्वास्थ्य देखभाल और अन्य तरह के समर्थन की ज़रूरत है.
IOM: एमपॉक्स पर क़ाबू पाने की मुहिम के लिए, $1.85 करोड़ राशि की अपील
