एपल ने करीब दस साल तक गुप्त रूप से आईफोन, आईपैड और वॉइस असिस्टेंट से लैस दूसरे भी डिवाईसेज पर भी सिरी के जरिए लोगों की बातचीत रिकॉर्ड की। ऐसा एक मुकदमें में दावा किया गया है। सिरी की जासूसी को एपल ने स्वीकार तो नहीं किया है लेकिन एपल पांच साल से चल रहे इस मुकदमे को खत्म करने के लिए 9.5 करोड़ डॉलर चुकाने पर राजी हुई है। जानिए क्या है पूरा मामला और यह मुआवजा किसे मिलेगा?
iPhone भी सेफ नहीं? बिना ‘Hey Siri’ कहे भी सिरी सुनती है बातें, अब Apple देगी मुआवजा?
![iPhone भी सेफ नहीं? बिना 'Hey Siri' कहे भी सिरी सुनती है बातें, अब Apple देगी मुआवजा? 1 hey siri snUl4a](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/hey-siri-snUl4a.jpeg)