
आईपीएल के हर सीजन के आते ही बरबस वो साल 2008 की वो पारी जेहन में आ जाती है जिसने आईपीएल को एक नई पहचान दी. 2025 में भी वहीं दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ओपनिंग मैच खेलेगी जो 2008 में खेली थी. तब कोलकाता के लिए खेल रहे ब्रैंडन मैक्कलम ने धुंआधार शतक लगाकर टी-20 और आईपीएल के क्रेज को आसान पर पहुंचा दिया था. यहीं बल्लेबाज जब अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेलने उतरा तो उसने टेस्ट क्रिकेट को भी अपनी बल्लेबाजी से अलग रास्ता दिखा दिया.