IPL 2025 ऑक्शन में पर्दे के पीछे फिर धोनी की चली या चन्नई को उनकी कमी खली !

csk 2024 11 6204934e0b08b3d93f8c0b1bf4ae11ab 3x2 AKuEZH

IPL AUCTION 2025 चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पुराने अंदाज में ऑक्शन में हिस्सा लिया और अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉनवे पर दांव लगाया जो पिछला सीजन भी सीएसके के लिए खेले थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर तय किया कि वो नाम के पीछे नहीं काम के खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाएंगे.