
टी-20 क्रिकेट में सबसे हॉट प्रॉपर्टी बन चुके अभिषेक शर्मा की चर्चा हर तरफ है. सीजन 18 में भले ही वो आउट आफ फार्म हो पर वो खबरों में हमेशा इन रहते है. अभिषेक की तुलना अक्सर उनके गुरु युवराज से की जाती है. एक सर्वे के मुताबिक 8 आईपीएल सीजन खेलने के बाद भी अभिषेक कमाई के मामले में अपने गुरु युवराज से काफी पीछे हैं.