IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत से लेकर के एल राहुल तक, ऑक्शन में इन विकेटकीपरों पर टीमों ने खर्च किए करोड़ों रुपए, देखिए पूरी लिस्ट

1 ipl wicketkeepers 378x221 SvGVd7

IPL Auction 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन का पहला और दूसरा दिन काफी खास रहा। टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर जम कर पैसे खर्च किए। नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत IPL इतिहास के अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। LSG ने पंत को ₹27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ₹26.75 करोड़ और ₹23.75 करोड़ के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं इस बार टीमों ने अपने विकेटकीपरों पर भी जमकर पैसा लगाए हैं