IPL 2025 Mega Auction Rohit Sharma Mumbai Indians Retain: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए रिटेंशन की संभावना के बारे में बात की. उनका मानना है कि फ्रैंचाइज़ी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और रोहित शर्मा उनमें से एक होंगे क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप 2024 जीता था. लीग के पिछले सीज़न में हुए घटनाक्रमों के कारण मुंबई इंडियंस पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है. रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटा दिया गया था और हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड किए जाने के बाद कप्तान नियुक्त किया गया था.
IPL 2025 Mega Auction में Rohit Sharma को Retain करेगी Mumbai Indians, जानिए ऐसा क्यों?
![IPL 2025 Mega Auction में Rohit Sharma को Retain करेगी Mumbai Indians, जानिए ऐसा क्यों? 1 ipl 2025 mega auction rohit sharma 1730188618819 16 9 fRaEmn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/ipl-2025-mega-auction-rohit-sharma-1730188618819-16_9-fRaEmn.jpeg)