IPL 2025 retention list में किस टीम ने किसे किया Retain? MS Dhoni के रोल से उठा पर्दा

ipl 2025 list ms dhoni 1730439989863 16 9 VgKTz0

IPL 2025 retention list आ गई है. इस बार कई बड़े नामों को झटका लगा है. टीम इंडिया के कई बड़े नामों को इस बार आईपीएल रिटेंशन में फायदा हुआ है. CSK ने 5 नामों को किया रिटेन. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है क्योंकि आरसीबी ने हर रिटेन खिलाड़ी पर से पर्दा उठा दिया है. साल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई की टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों के साथ मुंबई मेगा नीलामी में उतरेगी. मुंबई ने पिछले साल हार्दिक पंड्या की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद टीम ने हार्दिक को वापस से रिटेन किया.