IPL Auction कब, कहाँ, कितने बजे होगी Mega Auction? जानिए सारी जानकारी

ipl 2025 auction 1730898922714 16 9 Ku0fMX

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी -2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर 2024 को जेद्दा, सऊदी अरब में होगी। कुल मिलाकर 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अब तक 46 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और 70 विदेशी सहित 204 स्लॉट हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। 10 टीमें 2025-27 चक्र के लिए अपनी टीम बनाने के लिए आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का उपयोग करेंगी।