IPL Auction: बीसीसीआई पर भड़के पोंटिंग, ऑक्शन को लेकर क्यों जाहिर की नाराजगी?

ricky ponting on bcci 2024 11 b763c4d3e9964225d5895f324e7470a1 3x2 CJm50b

रिकी पोटिंग बीसीसीआई से खुश नहीं हैं. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल को लेकर नाराजगी जाहिर की है. पोंटिंग को ऑक्शन में भी हिस्सा लेना है. ऐसे में उन्हें टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद ऑक्शन के लिए उड़ान भरना होगा.