Lalit Modi Blasts on N.Srinivasan for fixing: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने IPL फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन पर फिक्सिंग के संगीन आरोप लगा डाले हैं. श्रीनिवासन BCCI के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और उनके ललित मोदी के साथ मतभेद किसी से छुपे नहीं हैं. अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए ललित मोदी ने सीएसके के मालिक पर अंपायर फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. इस वायरल पॉडकास्ट पर ललित मोदी ने बताया कि एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में अंपायरों की अदला-बदली किया करते थे.