IPL Mega Auction: CSK की नजर इन खिलाड़ियों पर टिकी, बन सकती है खतरनाक टीम

1 csk 378x221 FgbwDP

IPL Mega Auction: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में पांच बड़े प्लेयर्स को रिटेन किया है। इस लिस्ट में एमएस धोनी, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, जडेजा, शिवम दुबे और पथिराना का नाम शामिल हैं। स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में IPL इतिहास की सबसे सक्सेसफुल टीम में से एक CSK की उनको अपने टीम शामिल कर सकती है