IPO के महामेले के लिए रहें तैयार, 2 साल में 1000 कंपनियां कर सकती हैं लॉन्च

ipo4 INPHy9

अगले वित्त वर्ष 2025-26 में IPO और QIP के माध्यम से कुल 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाए जाने की उम्मीद है। पिछले दो वित्त वर्षों से IPO के माध्यम से पूंजी जुटाने की गतिविधियां बढ़ रही हैं और 2026 में भी इसमें वृद्धि जारी रहेगी। भारत ने 2024 में IPO वॉल्यूम के मामले में वैश्विक स्तर पर टॉप पोजिशन हासिल करके एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है