IPO प्राइस से डबल हो सकता है इस ज्वैलरी कंपनी का शेयर: मोतीलाल ओसवाल

pn gadgil1 VI9h6i

हाल में लिस्टेड कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों में 9 दिसंबर को कारोबार के दौरान 5 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस स्टॉक की कवरेज शुरू की है और इसके लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है। कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 950 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। हालांकि, बाद में यह 1.22 पर्सेंट की गिरावट के साथ 759.85 रुपये पर बंद हुआ