IPO News: वैश्विक स्तर पर भारी उथल-पुथल के बीच आईपीओ के लिए यह साल अब तक का सबसे शानदार रहा है। वहीं इस महीने दिसंबर तो करीब 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इससे ऊपर फरवरी 2007 है, जब 18 कंपनियों के आईपीओ आए थे। जानिए आईपीओ मार्केट में इतनी बहार क्यों है और इस महीने क्या स्थिति रही?