IPOs: पैसा रखें तैयार! आज से 5 कंपनियों के खुले आईपीओ, बोली लगाने से पहले जान लें हर जरूरी डिटेल्स

IPO3 rFwvUO

IPOs: साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट गुलजार बना हुआ है। आज 19 दिसंबर को एक साथ पांच बड़ी कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) बोली के लिए खुल रहा है। इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स शामिल हैं। निवेशकों के लिए ये कमाई का मौका हो सकता है