IPOs This Week: 23 दिसंबर से शुरू सप्ताह में 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट
December 21, 2024
Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। पहले से खुले 9 IPO में से 8 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। Mamata Machinery IPO19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा। Carraro India IPO 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा।