Iran-Israel War: इजराइल ने कुछ दिनों पहले ईरान पर हमला किया था लेकिन इसके तेल के ठिकाने और न्यूक्लियर ठिकाने पर कोई आंच नहीं आई। इसके अलावा एनर्जी सप्लाई पर भी कोई असर नहीं पड़ा तो कच्चे तेल के भाव नरम पड़ने लगे। हालांकि अब ईरान के जवाबी हमले की आहट पर कच्चे तेल में फिर उबाल दिख रहा है
Iran-Israel War: कच्चे तेल में फिर लगी आग, इराक के रास्ते इजराइल पर हमला करेगा ईरान?
![Iran-Israel War: कच्चे तेल में फिर लगी आग, इराक के रास्ते इजराइल पर हमला करेगा ईरान? 1 crude pexels V3QLbo](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/crude-pexels-V3QLbo.jpeg)