IRCTC Share Price: कंपनी भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग शाखा है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज को मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस प्रदान करती है। सितंबर 2024 के आखिर तक IRCTC में सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,064 करोड़ रुपये रहा
IRCTC के शेयरों में कितना दम बाकी है!
![IRCTC के शेयरों में कितना दम बाकी है! 1 1001 IRCTC THUMB 378x213 s6XCZI](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/1001-IRCTC-THUMB-378x213-s6XCZI.jpeg)