IRDAI ने Bancassurance को लेकर जताई चिंता, बैंकों से इंश्योरेंस बेचने पर लगेगी लगाम?

socialmedia SPrd7F

Bancassurance की बढ़ते हिस्सेदारी से IRDAI चिंतित है। इंश्योरेंस कंपनियों की Bancassurance पर बढ़ती निर्भरता से IRDAI चिंतित है। सूत्रों के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों से बैंकों के हिस्से को कम करने को कहा गया है। इंश्योरेंस कंपनियों से बैंकों के जरिए कारोबार 50 फीसदी पर रखने को कहा गया है।