ISL के मैच से पहले मचा बवाल, दिलजीत के कॉन्सर्ट से JLN स्टेडियम का बुरा हाल

JLN Stadium 2024 10 d83dec64ba41350f007e24df0916c971 3x2 68PNGq

साइ ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मुख्य एरिना 31 अक्टूबर 2024 को पंजाब एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच की मेजबानी करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा. टर्फ को मैच खेलने की स्थिति में ला दिया गया है.’’