
इस नए संघर्ष ने गाजा में मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है, जहां लगभग 18 महीनों की लड़ाई के दौरान 23 लाख लोग बार-बार विस्थापित हुए हैं। इन लोगों को अब इस महीने की शुरुआत में इजरायल की ओर से मदद रोकने के बाद उन्हें खाने और पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, फिलिस्तीनी और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का मानना है कि गाजा पट्टी का कोई भी इलाका पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।