ISRO ने ‘Proba-3’ की लॉन्चिंग टाली, अंतरिक्षयान में अचनक आई ‘गड़बड़ी’

Proba 3 ISRO 8rCmhO

एजेंसी ने प्रस्तावित लॉन्चिंग से चंद मिनट पहले एक बयान में कहा, “प्रोबा-3 अंतरिक्षयान में पाई गई विसंगति के कारण PSLV-C59/प्रोबा-3 का प्रक्षेपण कल (बृहस्पतिवार) शाम चार बजकर 12 मिनट पर रिशेड्यूल किया गया है। अपनी तरह की दुनिया की पहली पहल के तहत ‘Proba3’ में दो उपग्रह शामिल हैं, जिसमें दो अंतरिक्षयान एक साथ उड़ान भरेंगे, जो सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करेंगे