एजेंसी ने प्रस्तावित लॉन्चिंग से चंद मिनट पहले एक बयान में कहा, “प्रोबा-3 अंतरिक्षयान में पाई गई विसंगति के कारण PSLV-C59/प्रोबा-3 का प्रक्षेपण कल (बृहस्पतिवार) शाम चार बजकर 12 मिनट पर रिशेड्यूल किया गया है। अपनी तरह की दुनिया की पहली पहल के तहत ‘Proba3’ में दो उपग्रह शामिल हैं, जिसमें दो अंतरिक्षयान एक साथ उड़ान भरेंगे, जो सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करेंगे