ITC का शेयर जाएगा ₹550 के पार?

0402 SHUBHAM THUMB 378x213 9WGEDv

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए केंद्रीय बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया। इस फैसले के बाद से ही ITC के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जेफरीज (Jefferies) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने इस फैसले को ITC के लिए एक अच्छा संकेत बताया है और कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। क्या है target price, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

प्रातिक्रिया दे