ITC के होटल बिजनेस के डीमर्जर को NCLT की हरी झंडी, 1 जनवरी 2025 से लागू होगा प्लान

Hotel 10 dXMMos

ITC लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर को लागू करने के लिए 1 जनवरी 2025 की तारीख तय की है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने इस तारीख का ऐलान किया है। ITC ग्रुप ने शेयरहोल्डर्स को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे NCLT से समझौते की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस साल जून में ITC ग्रुप के होटल बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दी थी। तकरीबन 99.6 पर्सेंट शेयरहोल्डर्स ने डीमर्जर के पक्ष में वोटिंग की थी, जबकि सिर्फ 0.4 पर्सेंट शेयरहोल्डर्स इसके खिलाफ थे

प्रातिक्रिया दे