ITC के शेयरधारकों ने इस साल जून में होटल बिजनेस के डी-मर्जर को मंजूरी दी थी, जिसमें 99.6% पब्लिक इंस्टीट्यूशन और 98.4% पब्लिक नॉन-इंस्टीट्यूशन ने प्रस्ताव के अप्रुवल में वोट दिया था। इस साल अक्टूबर में ITC ने हॉस्पिटैलिटी चेन ओबेरॉय और लीला में अपनी हिस्सेदारी के कंसोलिडेशन की घोषणा की थी