ITC Hotels के शेयरों को बीएसई सेंसेक्स और 21अन्य सूचकांकों से हटाया जाएगा, जानें वजह

itc hotels 0Lw9bm

आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयरों को 5 फरवरी को बेंचमार्क सेंसेक्स और अन्य बीएसई सूचकांकों से हटा दिया जाएगा । आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य सूचकांकों का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर सकें। बीएसई ने एक नोटिस में बताया कि आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई

प्रातिक्रिया दे