Ganderbal terror attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बार फिर आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या करदी, जबकी 5 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के एक शिविर में रह रहे मजदूरों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया। इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर का गोलियों से छलनी शव मिला था।
सूत्रों के मुताबिक गांदरबल आतंकी हमले के पीछे हाल में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का हाथ है। LoC से उत्तर कश्मीर सीमा से आतंकियों ने घुसपैठ की थी। खुद को शॉल से ढके हुए एक आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप पर गोलियां चलाई है। इस मामले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी। सुरक्षा बलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही है, DGP समेत टॉप अधिकारी मौके पर हैं। आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह और एलजी मनोज सिंहा ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पिछले 2 साल में ‘टारगेट किलिंग’
आतंकियों के निशाने पर अब दूसरे राज्यों से काम की तलाश में कश्मीर आए प्रवासी मजदूर हैं। खासकर गैर मुस्लिम और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय निकाय में चुने गए लोग, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान और अफसर भी आतंकियों के निशाने पर हैं।
26 फरवरी 2023- पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या29 मई 2023- अनंतनाग में जम्मू निवासी दीपक की हत्या15 अक्टूबर 2022- शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट की हत्याअगस्त 2022- शोपियां में बिहार के 3 मजदूरों की हत्यानवंबर 2022- शोपियां में यूपी के 2 मजदूरों की हत्या
सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह घटना केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण के चार दिन बाद हुई है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर एक पोस्ट में सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर इलाके में हुई घटना की निंदा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि घटना में मृतक संख्या बढ़ सकती है।
‘सुरक्षा बलों को पूरी आजादी’
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने भी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने X पर लिखा- ‘मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है। हमारे बहादुर जवान जमीन पर हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।’
अमित शाह ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले पर लिखा- ‘जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कार्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। अपार दुःख की इस घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली बम धमाका मामले में खालिस्तानी कनेक्शन आया सामने, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से खुलासा