J-K: राजौरी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों से मुठभेड़ के बाद छाना जा रहा चप्पा-चप्पा

fresh encounter breaks out in j ks kathua poonch gunfight over 1726403061052 16 9 r5I4Jy

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (1 अक्टूबर) को वोटिंग होनी है। इससे पहले घाटी का माहौल न बिगड़े इसलिए सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं और आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।

कठुआ के बाद अब राजौरी में सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यहां रविवार (29 सितंबर) शाम आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हुई थीं, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई। सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है।

आतंकियों के छिपे होने की मिली थीं सूचना

बीते दिन राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली थीं कि इलाके में दो आतंकी छिपे हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही आतंकियों का पता चला, तब दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

इससे पहले दिन में ही क्षेत्र में एक नदी के किनारे एक हैंड ग्रेनेड पाया गया, जिसे बाद में विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट करके नष्ट कर दिया गया।

कठुआ में हुई थी मुठभेड़

वहीं, इससे पहले कठुआ के सुदूर गांव में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। शनिवार (28 सितंबर) शाम से शुरू हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी का शव बरामद हुआ, जिसके पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है।

वहीं, इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हुए और दो अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (संचालन) सुखबीर सिंह और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नियाज अहमद घायल हो गए।

कल होगी आखिरी चरण के लिए वोटिंग

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। दो चरणों की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है, जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए कल, मंगलवार को मतदान होंगे। इस दौरान कठुआ के साथ ही जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में वोट डाले जाएंगे। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। आतंकी चुनाव में खलल न डाल पाएं, इसलिए सुरक्षबलों का उनके विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। 

यह भी पढ़ें: IMF के सामने Pakistan के भीख मांगने पर राजनाथ सिंह का बयान, कहा- ‘इससे बड़ा राहत पैकेज देते, अगर…’