J-K News: बिहार के श्रमिक की हत्या पर गुस्से में CM उमर अब्दुल्ला, कहा- ऐसे घृणित हमले…

cm omar abdullah 1729075438727 16 9 H6r3v4

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक गैर-स्थानीय श्रमिक की हत्या किए जाने की घटना पर शनिवार को दुख जताते हुए कहा कि ऐसे हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को एक प्रवासी मजदूर का शव मिला था। अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक का शव दक्षिण कश्मीर जिले में जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया। श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई, जो अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। ये हमले घृणित हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं मृतकों के परिवार और प्रियजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

पुलिस के अनुसार, चौहान के शरीर पर दो गोलियां लगने के निशान थे।

यह भी पढ़ें: J&K से 370 हटाने की बात करने वाले उमर ने CM बनते ही नरम रुख क्यों अपना लिया? शगुन परिहार ने खोली पोल