18 अगस्त को अनुज नाम का ये शख्स नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर घूमने गया था जहां इसकी एक रैंडम किडनैपिंग हुई । किडनैपरों ने अनुमान लगाया कि घूमने आए लोगों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर लग रहा है जिसे अगुवा करके उसके घरवालों से फिरौती मांग सके । सो अनुज किडनैप हो गया । उन्होने अनुज के हाथपैर बांधे और मुंह पर टेप लगा दिया और उसे अपनी गाड़ी में रख दिया । अनुज जब समय पर घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने अनुज को ढूंढना शुरु किया । हालांकि पुलिस ने पहले किसी विवाद के कारण अपहरण की आशंका जाहिर की लेकिन बाद में पाया कि ये एक रैंडम किडनैपिंग थी…