Jamia Diwali Clash: जामिया में कौन बिगाड़ना चाहता था सांप्रदायिक सौहार्द? इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR

delhi jamia university ruckus 1729656068875 16 9 gQDOjA

Jamia Diwali Clash: दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार (22 अक्टूबर) को दिवाली को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ था। दो ग्रुप के छात्र आपस में ही भीड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई। कार्यक्रम में कुछ छात्र दिवाली सेलिब्रेशन के लिए दीप जलाए थे और रंगोली बनाई थी। जिसका कथित तौर पर मुस्लिम छात्रों ने विरोध जताया। इसके बाद विश्वविद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई की भारी संख्या में पुलिस को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचना पड़ा। अब इसे पूरे घटनाक्रम पर बड़ा एक्शन हुआ है।

विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने के प्रयास को गंभीरता से लेते हुए जामिया ने परिसर में दीपावली समारोह में बाधा डालने के लिए अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय को जानकारी मिली की 22 अक्टूबर, 2024 की शाम को जामिया के छात्रों द्वारा आयोजित दीपावली समारोह में बाधा डालने के लिए कुछ अज्ञात व्यक्ति परिसर में घुस आए थे। पूरी प्लानिंग के साथ ये  सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से कैंपस में आए थे।

दिवाली महोत्सव पर जामिया पर क्या हुआ था?

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और दीपक जलाने का समारोह आयोजित किया था। यह कार्यक्रम सभी समुदायों और धर्मों के छात्रों द्वारा पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन बाहरी तत्वों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्रचलित सद्भाव को नष्ट करने के उद्देश्य से फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए और कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया गया।

जामिया में कौन बिगाड़ना चाहता था सांप्रदायिक सौहार्द? 

बात इतनी बढ़ गई की कैंपस के गेट नंबर 7 पर मारपीट हो गई। ABVP की ओर से बताया गया कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए जामिया के छात्र उत्साहित थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण चल रहा था।राष्ट्रीय कला मंच ने ‘ज्योतिर्मय 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसी बीच करीब रात 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने इस्लामी नारे लगाते हुए दीपोत्सव के दीप तोड़ दिए। रंगोली मिटाई और तोड़-फोड़ करके दीपोत्सव में शामिल जामिया छात्रों से मारपीट करने लगे।

 इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR

अब विश्विधालय की ओर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से FIR रजिस्टर करने की बात पर मना किया गया है। लेकिन JMI यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज के जरिए FIR की बात कही है। बता दें कि  जामिया मिल्लिया इस्लामिया जो अपने 104वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के करीब है, भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार देश में तीसरा शीर्ष रैंक वाला विश्वविद्यालय है और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद से इसे उच्चतम ग्रेड A++ प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: MP: फिर विवादों में गुना का मिशनरी स्कूल, मुस्लिम छात्रों के साथ पक्षपात