Jammu: मकान में आग लगने से महिला और उसके 2 बच्चों की मौत

deadbody 170666828098416 9 VLvjPs

Jammu: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार तड़के एक मकान में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिया बेगम, उसकी बेटी अमीना और बेटे रिजवान के रूप में की गयी है।

पुलिस के अनुसार, द्रबशाला के बदहात-जशर गांव में खुर्शीद अहमद के घर पर तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लगी, जिसमें उसकी पत्नी तथा दो बच्चे फंस गए। घटना के वक्त वे सो रहे थे, इसलिए समय रहते घर से बाहर नहीं निकल पाए।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, किश्तवाड़ जिले के चतरू में रविवार देर रात को गुज्जर बक्करवाल ‘ब्वॉयज हॉस्टल’ भी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स,निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, इतने अंक लुढ़का