Jammu: सेना ने नागरिक-सैन्य संबंध मजबूत करने के लिए पुंछ में ‘मिनी मैराथन’ की आयोजित

j v n01lvehpkfa unsplash 171239583557716 9 hbQnJ1 scaled

Jammu: जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सेना की भिंबर गली ब्रिगेड द्वारा आयोजित ‘मिनी मैराथन’ में रविवार को सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि मेंढर खेल महोत्सव से पूर्व पहली ‘मिनी मैराथन’ नागरिक-सैन्य संबंधों को मजबूत करने के अलावा एकता और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेशन ‘सद्भावना’ के तहत आयोजित की गयी।

सैन्य अधिकारी ने बताया कि इसमें मेंढर क्षेत्र के विद्यालय और कॉलेज के 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जो उनके जोश एवं उत्साह को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि मैराथन दो प्रतियोगी आयु श्रेणियों – 15 से 30 वर्ष और 31 से 45 वर्ष में आयोजित की गयी। सभी प्रतिभागियों ने जबरदस्त उत्साह, लचीलापन और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना, सामुदायिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना और स्थानीय लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना, उन्हें नए कौशल सीखने और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना है।

ऑपरेशन ‘सद्भावना’ सेना की एक पहल है। यह पहल शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचे, सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है और मेंढर की युवा प्रतिभाओं को कई अवसर प्रदान करती हैं जिससे वे अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें।

ये भी पढ़ें: Skin Care: स्किन के लिए चावल के आटे का इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी शीशे जैसी चमचमाती स्किन!

प्रातिक्रिया दे