Jammu Kashmir Security: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के एक दिन बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

srinagar grenade attack 1730684325986 16 9 hBG4XY

Jammu Kashmir Security: श्रीनगर में एक बाजार के निकट ग्रेनेड हमले में 11 लोगों के घायल होने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने रविवार को यहां शहर के मध्य में भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार के पास सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड फेंका था। इस बाजार को रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है। यह हमला श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराये जाने के एक दिन बाद हुआ था।

एक अधिकारी ने कहा, “कल के हमले के बाद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमने खासकर आज विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी है।”

अधिकारी ने कहा कि पूरे शहर में खासकर सभी प्रवेश और निकास स्थानों पर चौकियां बनायी गई हैं और लोगों व वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और खासकर प्रवासी लोगों की अधिक उपस्थिति वाले संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि साइबर निगरानी बढ़ा दी गई है और उन हैंडल व पेज पर नजर रखी जा रही है जिन पर नियमित रूप से भारत विरोधी पोस्ट की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि सभी खुफिया सूचनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा बल ऐसी सूचनाओं के आधार पर घेराबंदी व तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।